Ajab Gajab: इस देश में लड़कियों का अपहरण कर होती है ऐसी हरकत, पूरा परिवार होता है शामिल | Boldsky

2021-11-30 998

Today's era has changed a lot. There are many girls and boys who choose their own partner of their own free will. However, there was a time when girls were not even shown the picture of their future husband. But now the time has changed. However, even today there are some places in this world where women and girls are not considered equal. Actually today we tell you about a place where if a man likes a girl, he kidnaps her or takes her forcibly and marries her and the woman also has to marry that person.

आज का जमाना काफी बदल गया है। बहुत सी लड़कियां और लड़के ऐसे हैं जो अपनी मर्जी से अपना हमसफर खुद चुनते हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी था कि लड़कियों को उनके होने वाले पति की तस्वीर भी नहीं दिखाई जाती थी। लेकिन अब समय बदल गया है। हालांकि इस दुनिया में आज भी कुछ ऐसे स्थान हैं जहां महिलाओं और लड़कियों का मत न के बराबर माना जाता है। दरअसल आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां अगर किसी शख्स को कोई लड़की पसंद आ जाए तो वह उसका अपहरण कर या उसे जबरदस्ती उठाकर उससे शादी कर लेता है और महिला को भी उस शख्स से शादी करनी पड़ती है।

#Ajabgajab #Weirdnews #Amazingnews

Videos similaires